प्रश्न
विवाह से पूर्व घनिष्ठता का उचित स्तर क्या है?
उत्तर
इफिसियों 5:3 हमें बताता है, "वैसे तुम में व्याभिचार और किसी प्रकार के अशुद्ध काम या लोभ की चर्चा तक न हो; और न निर्लज्जता...क्योंकि ये बातें पवित्र लोगों के लिए अनुचित हैं।" कुछ भी जिससे यौनिक अनैतिकता का "संकेत" मिलता हो एक मसीही विश्वासी के लिए अनुचित है। बाइबल हमें उन बातों की सूची नहीं देती है कि वे कौन सी बातें हैं जो "संकेत" की योग्यता रखती हैं या हमें नहीं बताती है कि कौन सी शरीरिक क्रियाओं को एक जोड़े को विवाह से पूर्व उपयोग करने के लिए मान्यता दी गई है। तौभी, बस क्योंकि बाइबल विशेष रूप से इस विषय को सम्बोधित नहीं करती है तो इसका अर्थ यह नहीं है कि परमेश्वर विवाह से "पूर्व-यौन" क्रियाओं को करने की अनुमति देता है। अपने सार में, यौन से पूर्व यौन गतिविधि की रूपरेखा को एक जोड़े को यौन की तैयारी के लिए दिया गया है। तर्कसंगत रूप में तब, यौन से पूर्व यौन गतिविधि को विवाहित जोड़ों तक ही सीमित रहना चाहिए। कोई भी बात जिसे यौन पूर्व यौन गतिविधि माना जाए, को करने से विवाह होने तक दूर रहना चाहिए।
यदि यहाँ पर किसी तरह का कोई भी सन्देह हो कि कोई क्रिया एक अविवाहित जोड़े के लिए सही है या नहीं, इससे दूर रहना चाहिए (रोमियों 14:23)। किसी भी अन्य और सभी तरह के यौन सम्बन्धों और यौन करने-से-पूर्व की क्रियाओं को केवल विवाहित जोड़ों तक ही सीमित होना चाहिए। एक अविवाहित जोड़े को ऐसी किसी भी क्रिया से दूर रहना चाहिए जो उन्हें यौन करने की ओर परीक्षा में डाल सकती है, जो कि अनैतिकता का दिखावा देती है, या जिसे यौन पूर्व यौन गतिविधि के रूप में माना जा सकता है। कई पास्टर और मसीही परामर्शदाता बड़ी दृढ़ता के साथ एक जोड़े को सलाह देते है कि उन्हें विवाह से पहले एक दूसरे के हाथों को थामने, गले लगने और चुम्बन लेने से ज्यादा कुछ और नहीं करना चाहिए। इससे अधिक को केवल विवाहित जोड़े को ही आपस में साझा करना है, उतना ही विशेष और विशिष्ठ उस विवाह में यौन सम्बन्ध बन जाएगा।
English
विवाह से पूर्व घनिष्ठता का उचित स्तर क्या है?