प्रश्न
क्या आप मुझे प्रेम के सम्बन्ध में मसीही विश्वास आधारित कुछ परामर्श दे सकते हैं?
उत्तर
हम अक्सर इन पंक्तियों वाले प्रश्नों को प्राप्त करते हैं: "मैं दो भिन्न पुरूषों में रूचि रखती हूँ...मुझे किस लड़के को अपने मित्र के रूप में चुनना चाहिए?" या "मैं किसी के साथ प्रेम सम्बन्ध में हूँ और मेरी लड़की मित्र ने ऐसे किया/कहा, '_____'; इसलिए, क्या मुझे उसे छोड़ देना चाहिए?" इस तरह के प्रश्नों का उत्तर देना अत्यन्त कठिन है। GotQuestions.org प्रेम सम्बन्ध के लिए मसीही परामर्शदान देने वाली एक सेवकाई नहीं है। हम आपको सदैव ही यही बताएँगे कि किसी एक विशेष परिस्थिति के बारे में बाइबल क्या कहती है। तथापि, प्रेम सम्बन्धों के विषयों के बारे में परामर्शदान के प्रति, बाइबल कदाचित् ही उन परिस्थितियों को सम्बोधित करती है, जिनके बारे में हम पूछताछ कर रहे हैं। बाइबल परमेश्वर के साथ हमारे सम्बन्धों के प्रति बहुत अधिक चिन्तित है।
हम प्रेम सम्बन्धों के प्रति परामर्शदान देने में बहुत अधिक रीति से अनिच्छुक हैं। एक ही लेख के माध्यम से व्यक्तिगत् विषयों के ऊपर बुद्धिमानी भरा परामर्श देना कठिन है। जब हम व्यक्तिगत् रूप से उन लोगों को नहीं जानते, जिनका आपस में प्रेम सम्बन्ध है, तो मसीही परामर्शदान देना अत्यधिक कठिन होता है, क्योंकि हमें सभी तरह के विवरण प्राप्त नहीं हुए हैं, और/या हम केवल कहानी के एक ओर के अंश को ही प्राप्त कर रहे होते हैं। हम मसीही विश्वासियों को आधिकारिक रूप से प्रेम सम्बन्धों के ऊपर मसीही परामर्शदान देने में स्वयं का अनुमान परमेश्वर की ओर से बोलने के रूप में नहीं लगाते हैं।
इतना कहने के पश्चात्, हमारा परामर्श क्या है? हम आपको यही परामर्श देंगे कि आप परमेश्वर से अपने प्रेम सम्बन्धों की चर्चा करें। प्रभु से प्रार्थना करते हुए, उससे स्पष्टता के साथ आपको यह प्रकाशित करने के लिए कहें कि वह क्या चाहता है कि आपको क्या करना चाहिए (फिलिप्पियों 4:6-7)। परमेश्वर से बुद्धि और समझ की प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें (याकूब 1:5)। परमेश्वर उन प्रार्थनाओं का उत्तर दिए जाने के लिए प्रतिज्ञा करता है, जो उसकी इच्छा के अनुसार की जाती हैं (1 यूहन्ना 5:14-15)। बुद्धिमान होना और समझ प्राप्त करना निश्चित रूप से परमेश्वर की इच्छा है। परमेश्वर चाहता है कि अच्छे प्रेम सम्बन्ध के होने के निर्णयों को लें। परमेश्वर की इच्छा है कि मसीही विश्वासियों को अपने प्रेम सम्बन्धों के परिणामस्वरूप हर्ष और उन्नति प्राप्त करते हुए होना चाहिए। यदि आप एक खुले मन और विनम्र आत्मा के साथ परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं, तो वह आपको आपकी आवश्यकता अनुसार प्रेम सम्बन्धों सम्बन्धी परामर्श देगा।
अन्त में, परिपक्व मसीहियों से उत्तम परामर्श को पाएँ, जो कई वर्षों से विवाहित हैं और अपने जीवन के सभी समयों में परमेश्वर के साथ चले हैं। अपने पास्टर, प्राचीनों या कलीसिया के अन्य परिपक्व मसीहियों से मार्गदर्शन प्राप्त करें। उनका वर्षों का अनुभव उन्हें अपने जीवन में ज्ञान और परमेश्वर के ज्ञान से बोलने में सक्षम बनाता है।
क्या आप मुझे प्रेम के सम्बन्ध में मसीही विश्वास आधारित कुछ परामर्श दे सकते हैं?