settings icon
share icon
प्रश्न

मैं इंटरनेट पर उपलब्ध अश्लील सामग्री की लत से स्वयं को कैसे दूर कर सकता हूँ?

उत्तर


अध्ययन बताते हैं कि इंटरनेट के खोज इंजनों में पॉर्न अर्थात् अश्लीलता से भरे हुए शब्दों के द्वारा सम्बन्धित सामग्रियों की खोज सामान्य रूप से किसी भी अन्य खोज की तुलना में सबसे अधिक की जाती है। हर दिन, सचमुच लाखों लोग अश्लील उद्योग से सम्बन्धित खोज करते हैं। इंटरनेट पोर्नोग्राफी अत्यधिक नशे की शक्तिशाली लत है। प्रतिदिन, वास्तव में लाखों लोग अश्लील उद्योग से सम्बन्धित जानकारियों को प्राप्त करने की खोज में लगे हुए हैं। इंटरनेट पोर्नोग्राफी अर्थात् अश्लील चलचित्र तीव्रता से भरे हुए नशे की लत है। कई पुरुष (और महिलाएँ) इंटरनेट पोर्न अर्थात् इंटरनेट पर उपलब्ध अश्लील चलचित्र के जाल में फँस गए हैं और स्वयं को इस दृश्य उत्तेजना की लत से छुटकारा पाने में असहाय पाते हैं। इससे अनियन्त्रित वासना, विवाह में सच्ची यौन अन्तरंगता का अनुभव प्राप्त करने में असमर्थता होती है, और अक्सर अपराध और निराशा की तीव्र भावना उत्पन्न हो जाती है। पोर्नोग्राफ़ी अर्थात् चलचित्र सम्बन्धी अश्लीलता हस्तमैथुन, यौन उत्पीड़न और यौन भ्रष्टता का # 1 कारण है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पोर्नोग्राफ़ी अर्थात् चलचित्र सम्बन्धी अश्लील सामग्री परमेश्‍वर की ओर से घृणित है और इसलिए यह एक पाप है, जिसे अंगीकार, पश्चाताप किया जाना चाहिए, और इससे दूर रहा जाना चाहिए।

इंटरनेट पर उपलब्ध पोर्नोग्राफ़ी अर्थात् चलचित्र सम्बन्धी अश्लील सामग्री की लत पर नियन्त्रण पाने के लिए किए जाने वाले युद्ध में दो: आत्मिक और व्यावहारिक प्राथमिक पहलू पाए जाते हैं। आध्यात्मिक रूप से, पोर्नोग्राफी की लत एक पाप है, जिसके प्रति परमेश्‍वर चाहता है कि आप इसकी इच्छाओं के ऊपर जय प्राप्त करें और इसलिए वह आपको ऐसा करने में सक्षम भी करेगा। पहला कदम यह सुनिश्चित करना है कि क्या आपने यीशु मसीह को अपना उद्धारकर्ता मानते हुए उसमें वास्तविक रूप से विश्‍वास किया है। यदि आप इसके प्रति अनिश्चित हैं, तो कृपया उद्धार और क्षमा के ऊपर दिए हुए हमारे प्रथम पृष्ठ का अध्ययन करें। यीशु मसीह द्वारा उपलब्ध उद्धार के बिना, पोर्नोग्राफी के ऊपर सच्ची और स्थाई जय की सम्भावना का होना अत्यन्त कठिन है: "मुझ से अलग होकर तुम कुछ भी नहीं कर सकते" (यूहन्ना 15:5)।

यदि आप मसीह के एक विश्‍वासी हैं और इंटरनेट के ऊपर उपलब्ध पोर्नोग्राफी की लत को लेकर संघर्षरत् हैं, तो आपके लिए आशा है और यहाँ पर आपके लिए सहायता दी गई है! पवित्र आत्मा की सहायता आपको प्रदान की गई है (इफिसियों 3:16)। परमेश्‍वर की क्षमा करने वाली शुद्धता आपके लिए उपलब्ध है (1 यूहन्ना 1:9)। परमेश्‍वर के वचन की नवीन कर देने वाली सहायता आपके लिए सदैव उपलब्ध है (रोमियों 12:1-2)। अपने मनों और आँखों को परमेश्‍वर के प्रति समर्पित कर दें (1 यूहन्ना 2:16)। परमेश्‍वर से सामर्थ्य के लिए प्रार्थना करें और वह आपको इंटरनेट के ऊपर उपलब्ध पोर्नोग्राफी की लत से जय प्रदान करने में सहायता प्रदान करेगा (फिलिप्पियों 4:13)। इंटरनेट के ऊपर उपलब्ध पोर्नोग्राफी की लत में और अधिक जकड़े जाने से बचने के लिए परमेश्‍वर से सुरक्षा की माँग करें (1 कुरिन्थियों 10:13), और अपने मन को ऐसी बातों से भर लें, जो उसे प्रसन्न करते हैं (फिलिप्पियों 4:8)। ये सभी ऐसी विनतियाँ हैं, जिनका परमेश्‍वर सम्मान करता है और जिनका उत्तर देता है।

व्यावहारिक रूप से बोलना, इंटरनेट के ऊपर उपबल्ध पोर्नोग्राफी की लत के ऊपर जय पाने के लिए अँसख्य हथियार पाए जाते हैं। इस बैबसाईट www.PureOnline.com पर बहुत से प्रोग्राम इस लत से छुटकारे के लिए पाए जाते हैं। इंटरनेट फ़िल्टर के नाम से कई गुणवत्ता वाले प्रोग्राम पाए जाते हैं, जो आपके कम्प्यूटर को पूरी तरह से पोर्नोग्राफी अर्थात् चलित अश्लील सामग्री तक पहुँचने से रोक देते हैं, जैसे कि www.BSafeOnline.com इत्यादि। एक और बहुत ही अधिक प्रभावी प्रोग्राम www.X3Watch.com पर उपलब्ध है। X3watch एक जबावदेही वाला सॉफ्टवेयर है। यह आपके इंटरनेट के इतिहास का पता लगाता है और आपके द्वारा देखे जाने वाली किसी भी आपत्तिजनक वेबसाइट की रिपोर्ट आपके द्वारा चुने हुए साथी को जवाबदेही के रूप में प्रदान करता है। आपके द्वारा इंटरनेट पोर्न को देखने की परीक्षा बहुत ही कम हो जाएगी, यदि आप जानते हैं कि आपका युवा पास्टर, अभिभावक, मित्र, पास्टर या पति या पत्नी को इसके बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट प्राप्त होगी।

निराश न हों! इंटरनेट के ऊपर उपलब्ध पोर्नोग्राफी अर्थात् चलचित्र सम्बन्धी अश्लील सामग्री एक ऐसा "अक्षम्य पाप" नहीं है, जिसे परमेश्‍वर नहीं कर सकता या नहीं करेगा। इंटरनेट के ऊपर उपलब्ध पोर्नोग्राफी की लत एक "न जीते जाने वाला पाप" नहीं है। परमेश्‍वर अभी भी आपको इसके ऊपर जय पाने के लिए सक्षम करता है और करेगा भी। अपने मन को परमेश्‍वर के अधीन कर दें और अपने आँखों को प्रभु को दे दें। अपने मन को परमेश्‍वर के वचन से भरने के लिए समर्पित कर दें (भजन संहिता 119:11)। प्रार्थना में उससे सहायता की माँग करें; और उससे कहें कि वह आपके मन को उसके सत्य से भर दे और अवांछित विचारों और इच्छाओं को रोक दें। स्वयं को जवाबदेह रखने के लिए ऊपर दिए गए व्यावहारिक कदमों को उठाएँ और स्वयं को इंटरनेट अश्लीलता तक पहुँच को रोकें। "अब जो ऐसा सामर्थी है कि हमारी विनती और समझ से कहीं अधिक काम कर सकता है, उस सामर्थ्य के अनुसार जो हम में कार्य करता है" (इफिसियों 3:20)।

English



हिन्दी के मुख्य पृष्ठ पर वापस जाइए

मैं इंटरनेट पर उपलब्ध अश्लील सामग्री की लत से स्वयं को कैसे दूर कर सकता हूँ?
इस पृष्ठ को साझा करें: Facebook icon Twitter icon YouTube icon Pinterest icon Email icon
© Copyright Got Questions Ministries