settings icon
share icon
प्रश्न

परमेश्वर लोगों को उसे ठठ्ठों में उड़ाने की अनुमति क्यों देता है?

उत्तर


प्रत्येक दिन, संसार के प्रत्येक भाग में, ऐसे लोग पाए जाते हैं जो परमेश्वर को ठठ्ठों में उड़ाते हैं। कई लोग ईशनिन्दा करने के लिए, उपहास करने के लिए, और अपने सृष्टिकर्ता की ओर अपनी मुट्ठी को दिखाने के लिए निकल पड़ते हैं। ठठ्ठों में उड़ाए जाने की मात्रा निराशाजनक है, और इसे करने के लिए दुस्साहस करना अक्सर लुभावना होता है। परमेश्वर इस सब को देखता है, और निश्चित रूप से वह इसके बारे में कुछ कर सकता है। वह इसे करते रहने के लिए अनुमति क्यों देता है?

परमेश्वर ने स्वतन्त्र इच्छा के साथ मानव जाति का निर्माण किया है। प्रकाशितवाक्य 4:11 में लिखा है कि, "हे हमारे प्रभु और परमेश्‍वर, तू ही महिमा और आदर और सामर्थ्य के योग्य है; क्योंकि तू ही ने सब वस्तुएँ सृजीं और वे तेरी ही इच्छा से थीं और सृजी गईं।" सर्वशक्तिमान ने हमें उसकी महिमा और आनन्द के लिए बनाया है। और इससे बड़ा आनन्द और क्या हो सकता है कि कोई प्रेम और आनन्द के साथ और प्रेम के लिए मजबूर किए बिना किसी को प्रेम करे? परमेश्वर ने बिना मन वाले ड्रोन नहीं बनाए जो बस उसके कार्य को करेंगे। वह ऐसी सन्तान को चाहता था, ठीक वैसी जैसी कि मानवीय माता-पिता बच्चों को चाहते हैं, न कि नौकरों के रूप में, अपितु सोचने वाले व्यक्ति के रूप में, अपने स्वयं की विशेषता और व्यक्तित्व के साथ। परमेश्वर हमारे साथ संगति करना चाहता था, हमारे साथ एक सम्बन्ध चाहता है। सच्चा, वास्तविक प्रेम स्वेच्छिक होता है।

और क्योंकि परमेश्वर ने मानव जाति को इस तरह से बनाया — इसमें कोई सन्देह नहीं है कि, उसे ऐसा नहीं बनाना चाहिए था, परन्तु उसने ऐसा किया — हमारे पास उसकी आज्ञा न मानने की, उसकी निन्दा करने की और हाँ, यहाँ तक कि उसको ठठ्ठों में उड़ाने की स्वतन्त्र इच्छा है। परन्तु हमें गलातियों 6:7 में चेतावनी दी गई है कि परमेश्‍वर को सदैव ठठ्ठों में नहीं उड़ाया जा सकता है। निन्दा और उपहास अस्थायी हैं। एक दिन लेखा लेने का दिन होगा, और अन्त में, जो कुछ एक व्यक्ति ने बोया है वह उसे काटेगा।

हमारे पास भले या बुरे, सही या गलत को चुनने की क्षमता है। परमेश्वर ने हमें पाप से बाहर निकलने का और अनन्त जीवन में जाने का एक उपाय भी दिया है। यीशु मसीह ने क्रूस पर अपने बलिदान के माध्यम से, परमेश्वर के साथ एक प्रेमपूर्ण सम्बन्ध को बहाल करने का साधन प्रदान किया है।

English



हिन्दी के मुख्य पृष्ठ पर वापस जाइए

परमेश्वर लोगों को उसे ठठ्ठों में उड़ाने की अनुमति क्यों देता है?
इस पृष्ठ को साझा करें: Facebook icon Twitter icon YouTube icon Pinterest icon Email icon
© Copyright Got Questions Ministries