settings icon
share icon
प्रश्न

आदम और हव्वा के बारे में प्रश्‍न?

उत्तर


क्या आदम और हव्वा बचे हुए थे? बाइबल विशेष रूप से हमें नहीं बताती कि आदम और हव्वा को बचाया गया था या नहीं। आदम और हव्वा केवल दो ही मानवीय प्राणी थे, जो पाप के द्वारा दूषित होने से पहले परमेश्‍वर के बारे में जानते थे। परिणामस्वरूप, वे आज भी हम में से किसी की भी तुलना में अपने पतन के पश्चात् भी परमेश्‍वर को सर्वोत्तम रूप से जानते थे। आदम और हव्वा निश्चित रूप से विश्‍वास करते थे और परमेश्‍वर पर निर्भर थे। परमेश्‍वर ने आदम और हव्वा से बात की और पतन के पश्चात् भी उनके लिए भोजन पदार्थ का प्रबन्ध किया। आदम और हव्वा को परमेश्‍वर की प्रतिज्ञा के बारे में पता था कि वह उद्धारकर्ता (उत्पत्ति 3:15) प्रदान करेगा। पतन के पश्चात् परमेश्‍वर ने आदम और हव्वा के शरीर को ढकने के लिए वस्त्रों को सृजा था (उत्पत्ति 3:21)। बहुत से विद्वान इसे पहले पशु का बलिदान किए जाने के रूप में समझते हैं, जिसने संसार के पापों के लिए क्रूस पर मसीह की अन्तत: होने वाली मृत्यु की प्रतिछाया को प्रस्तुत किया। इन तथ्यों को एक साथ रखकर, ऐसा प्रतीत होता है कि आदम और हव्वा को बचाया गया था और वे मृत्यु उपरान्त वास्तव में स्वर्ग/स्वर्गलोक में ही गए थे।

आदम और हव्वा के कितने बच्चे थे? बाइबल हमें एक विशिष्ट सँख्या नहीं बताती है। आदम और हव्वा से कैन (उत्पत्ति 4:1), हाबिल (उत्पत्ति 4:2), शेत (उत्पत्ति 4:25), और कई अन्य बेटे और बेटियाँ (उत्पत्ति 5:4) उत्पन्न हुई थीं। बच्चों को जन्म देने की सैकड़ों वर्षों की क्षमता के साथ आदम और हव्वा ने सम्भवत: अपने जीवनकाल में 50+ बच्चों को जन्म दिया होगा।

आदम और हव्वा को कब सृजा गया था? यदि पुराने नियम का इतिहास और उत्पत्ति अध्याय 5 में आयु का पता लगाया जाए, तो आदम और हव्वा का जन्म लगभग 4000 ईसा पूर्व में हुआ था।

क्या आदम और हव्वा गुफा में रहने वाले लोग थे? उत्पत्ति अध्याय 3 आदम और हव्वा को परमेश्‍वर के साथ पूरी तरह से बुद्धिमानी से की गई वार्तालाप को लिपिबद्ध करता है। कई अवधारणाओं की समझ में आदम और हव्वा "आदिम" हो सकते थे, परन्तु वे किसी भी तरह से "बन्दर-जैसे" नहीं थे या उनमें किसी भी तरह की बौद्धिक कमी नहीं थी। आदम और हव्वा संसार के इतिहास में सबसे उत्तम प्राणी थे।

आदम और हव्वा अदन की वाटिका में पाप किए जाने से पहले कब तक रहे थे? बाइबल हमें स्पष्ट रूप से यह नहीं बताती कि आदम और हव्वा पाप करने से पहले अदन की वाटिका में कितने समय रहे थे। ऐसा प्रतीत होता है कि वे थोड़े ही समय के लिए वाटिका में थे, सम्भवतः एक या दो दिन के जितने समय तक या इससे भी कम समय तक रहे होंगे। आदम और हव्वा के पाप में पतित (उत्पत्ति 4: 1-2) होने तक बच्चों का गर्भ धारण नहीं हुआ था, इसलिए यह सम्भावना नहीं पाई जाती है कि वे वाटिका में बहुत लम्बे समय तक रहे थे।

क्या आदम और हव्वा की नाभि/गर्भनाल बिन्दु है? एक बेलीबटन या नाभि का गठन नाभि रज्जु या गर्भनाल नाडु के द्वारा होता है, जो गर्भ में उसे उसकी माँ के साथ जोड़ता है। आदम और हव्वा को सीधे ही परमेश्‍वर के द्वारा रचा गया था, और वे सामान्य गर्भधारण की प्रक्रिया के द्वारा उत्पन्न नहीं हुए थे। इसलिए, आदम और हव्वा के कदाचित् नाभि नहीं रही होगी।

English



हिन्दी के मुख्य पृष्ठ पर वापस जाइए

आदम और हव्वा के बारे में प्रश्‍न?
इस पृष्ठ को साझा करें: Facebook icon Twitter icon YouTube icon Pinterest icon Email icon
© Copyright Got Questions Ministries