settings icon
share icon
प्रश्न

जब यीशु वयस्क था तब यूसुफ कहाँ था?

उत्तर


अन्तिम बार बाइबल में यूसुफ का उल्लेख तब मिलता है जब यीशु बारह वर्ष का था। यरूशलेम की यात्रा से लौटते समय यीशु अपने माता-पिता से अलग हो गया था, जिन्होंने अन्त में उसे मन्दिर में शिक्षकों के साथ वार्तालाप करते हुआ पाया था। विडम्बना यह है कि उस समय-जब यीशु ने यह घोषणा की कि उसे अपने स्वर्गीय पिता के काम में लगे होना चाहिए — यहीं पर उसके पृथ्वी के पिता के साथ सारे उल्लेख समाप्त हो जाते हैं (लूका 2:41-50)।

क्योंकि यूसुफ का फिर से उल्लेख नहीं किया गया है, इसलिए अधिकांश विद्वान मानते हैं कि यीशु के द्वारा उसकी सार्वजनिक सेवा आरम्भ करने से कुछ समय पहले ही उसकी मृत्यु हो गई थी। जब तक हम काना (यूहन्ना 2) के विवाह की ओर जाते हैं, तो स्पष्ट रूप से पाते हैं कि यूसुफ वहाँ अनुपस्थित है। हम वहाँ मरियम को देखते हैं, परन्तु यूसुफ का कोई उल्लेख नहीं किया गया है। कदाचित् 30 वर्षों तक यीशु घर पर क्यों रहे, इसका कारण यह है कि परिवार की देखभाल करने का दायित्व उसका ही था।

जब यीशु एक वयस्क हुआ, तब तक यूसुफ की मृत्यु हो चुकी थी, इस तथ्य को और अधिक विश्‍वसनीयता दी गई है कि यीशु, जब वह क्रूस पर था, तो उसने अपनी माता के लिए प्रेरित यूहन्ना के द्वारा देखभाल किए जाने की व्यवस्था की (यूहन्ना 19:26-27)। क्रूस पर चढ़ाए जाने के समय यूसुफ मर गया होगा, अन्यथा यीशु ने कभी भी मरियम को यूहन्ना के हाथों में नहीं सौंपा होता। यदि यूसुफ अभी भी जीवित होता, तो यीशु कभी ऐसा नहीं कहते, "हे, माता, मैं अब तुझे यूहन्ना के हाथों में सौंप रहा हूँ।" यूसुफ ने इसके प्रति सही उत्तर दिया होगा, "एक मिनट रुको; उसकी देखभाल करना मेरा दायित्व है।" केवल एक विधवा को ही अपने परिवार से बाहर किसी की देखभाल में दिया जा सकता था।

ऐसा कुछ लोगों के द्वारा सोचा गया है कि यीशु के द्वारा उसकी सार्वजनिक सेवा को आरम्भ करने के कुछ समय पश्‍चात् ही यूसुफ की मृत्यु हो गई थी। यह असम्भव है, क्योंकि, यदि यूसुफ की तीन वर्षों की सेवा के अवधि में यूसुफ की मृत्यु हुई थी, तो यह एक मुख्य घटना रही होगी; यीशु निस्सन्देह अपने शिष्यों के साथ उसके अन्तिम संस्कार में गया होगा, और कम से कम कोई एक सुसमाचार का लेखक तो इसको अवश्य ही लिपिबद्ध कर लेता। यद्यपि, हम निश्‍चित रूप से नहीं जानते हैं, तथापि सबसे सम्भावित दृश्य यही है कि यीशु के द्वारा पृथ्वी पर अपनी सेवा आरम्भ करने के कुछ समय पहले ही यूसुफ की मृत्यु हो गई थी।

English



हिन्दी के मुख्य पृष्ठ पर वापस जाइए

जब यीशु वयस्क था तब यूसुफ कहाँ था?
इस पृष्ठ को साझा करें: Facebook icon Twitter icon YouTube icon Pinterest icon Email icon
© Copyright Got Questions Ministries