settings icon
share icon
प्रश्न

क्या एक मसीही जीवन साथी को खोजने के लिए एक डेटिंग सेवा का उपयोग करना चाहिए?

उत्तर


बाइबल डेटिंग अर्थात् विवाह के लिए साथियों को चुनने में सहायता देने वाली सेवाओं के बारे में बात नहीं करता है। वास्तव में, यह हमें यह भी नहीं बताता कि कैसे डेटिंग अर्थात् "प्रेम मुलाकात" या कोर्टिंग अर्थात् "प्रणय निवेदन" या किसी भी अन्य शब्द का उपयोग जिसे हम इस प्रक्रिया के लिए करते हैं, सम्भावित साथी को पाने के लिए करें। बाइबल के समय में, डेटिंग उस रूप में विद्यमान नहीं थी, जिस में आज हम इसे देखते हैं। बाइबल के समयों में, परिवारों ने युवा स्त्रियों और पुरुषों को आपस में मिलने में सहायता दी और उनकी मंगनी एक दूसरे के साथ की और अक्सर अपने बच्चों को दूसरे के बच्चों के जीवन साथी के रूप चुना। आज, जबकि कई संस्कृतियों में पारिवारिक भागीदारी अभी भी आदर्श है, कई अन्य संस्कृतियों में, एक साथी को खोजने के लिए अकेले पद्धति अर्थात् स्वयं को ही विवाह के लिए कार्य करना प्रचलित हैं। कुछ अकेले रहने वाले जीवन साथी की खोज करने के लिए परेशान नहीं होते हैं, क्योंकि वे मानते हैं कि परमेश्‍वर उन तक उनके जीवन साथी को ले आएगा, जबकि अन्य सदैव खोज करते रहते हैं, और डरते हैं कि कहीं वह इसे खो न दे। जब हमें स्मरण करते है कि परमेश्‍वर पूरी तरह से प्रेम करता है, (इफिसियों 3:18; 1 यूहन्ना 3:16-18) और वही हर स्थिति, इच्छा और आवश्यकता के ऊपर पूरी तरह से प्रभुता सम्पन्न है, तो इसमें एक सन्तुलन होना चाहिए (भजन संहिता 109:21; रोमियों 8:38- 39)। विवाह में आने वाले साथियों के लिए परमेश्‍वर हमारे विकल्पों, अन्य लोगों और कभी-कभी आधुनिक तकनीक का भी उपयोग करता है।

एक अकेले मसीही विश्‍वासी के द्वारा एक मसीही डेटिंग सेवा जैसे जीवन साथी को खोजने के "नए" तरीकों में से किसी एक का उपयोग करने से पहले यह समझना अधिक विचार करने योग्य होगा कि कहीं हम किसी भी आत्म-पराजित व्यवहार में तो सम्मिलित नहीं हो रहे हैं। यह सम्भव है कि कहीं हम परी-कथा वाले राजकुमार या राजकुमारी की खोज में तो अधिक रूचि नहीं ले रहे हैं, और ऐसा करके, हम परमेश्‍वर पद्रत्त सम्भावनाओं को सीमित कर सकते हैं, जो कि हमारे लिए सबसे अच्छी हैं और जिन पर हमने अभी तक ध्यान नहीं दिया है? क्या यह हमारे लिए पर्याप्त रूप से चुनौतीपूर्ण नहीं हैं, यह भूलना कि परमेश्‍वर सभी मसीहियों को केवल अन्य मसीहियों से ही विवाह करने के लिए बुलाता है (2 कुरिन्थियों 6:14), या क्या हम किसी ऐसे व्यक्ति के लिए विचार कर रहे हैं, जो गम्भीर, जीवन-परिवर्तन कर देने वाले पाप में फंस गया है, जो एक विवाह को खतरे में डाल सकता है? एक मसीही व्यक्ति को सम्बन्धों में अगुवाई प्रदान करनी चाहिए और यह सुनिश्‍चित करना चाहिए कि उनके सम्बन्ध सभी बातों में मसीह की महिमा को ले आएंगे। एक मसीही स्त्री को पुरूष को ही नेतृत्व प्रदान करने के लिए पहल देनी चाहिए, क्योंकि परमेश्‍वर ने उसे ही अगुवा बनाया है। और, अन्ततः, विश्‍वासियों के रूप में, हम अपने स्वयं के पैरों के ऊपर खड़े होने में सक्षम होना चाहिए, और पूर्ण होने के लिए विवाह करने की आवश्यकता को महसूस करने की अपेक्षा हमें पूरी तरह से परमेश्‍वर के ऊपर भरोसा करना चाहिए। एक बार जब हम इन सामान्य संघर्षों का समाधान कर लेते हैं, तो हम विवाह करने के लिए एक स्त्री की खोज करना आरम्भ कर सकते हैं, या किसी पुरूष के द्वारा खोज लिए जा सकते हैं।

जैसा कि सभी निर्णयों में होता है, हमें परमेश्‍वर से स्पष्ट रूप से निर्देश दिए जाने के लिए मांग करनी चाहिए। अकेले मसीही पुरुषों और स्त्रियों का मिलना कठिन हो सकता है, विशेषकर यदि हमारे अधिकांश मित्रों ने पहले से ही विवाह कर लिया है। हम स्वयं को एक कलीसिया के अकेले पुरूषों और स्त्रियों के समूह में अन्य मसीहियों से मिलने के लिए डाल सकते हैं। हम किसी ऐसे कारण के लिए स्वयंसेवक बनना चाहेंगे, जिसके बारे में हम चिन्ता करते हैं या अन्य समूहों में सम्मिलित हो सकते हैं, और यह सुनिश्‍चित कर सकते हैं, जो कुछ हम कर रहे हैं, हम उसका आनन्द ले रहे हैं, इसलिए नहीं कि हम अधिक से अधिक सम्भावित साथियों से मिलना चाहते हैं। कुछ लोग अपने जीवन साथी के साथ मुलाकात मित्रों, परिवार, या संसार में मिलने वाले अवसर के माध्यम से करना अधिक पसन्द करते हैं, और बहुत से लोग ऐसा करते भी हैं। परन्तु दूसरों का मानना है कि वे अपने व्यवसाय, उनके शहर के आकार, या उनकी गतिविधियों के स्वभाव के कारण उनसे मिलने वाले लोगों की मात्रा में सीमित हैं। इन लोगों के लिए, अन्य तरीकों के ऊपर विचार करना बुद्धिमानी हो सकता है। एक जीवन साथी को खोजने के लिए कुछ आधुनिक तरीकों में इन्टरनेट या ऑनलाइन डेटिंग, व्यवसायिक रूप से जीवन साथी को चुनने के लिए सहायता देने वाली सेवाएँ, और शीघ्रता से साथी की मुलाकात करवाने वाली डेटिंग सेवा सम्मिलित हैं। प्रत्येक की खुबियाँ और कमजोरियाँ होती हैं, और कोई भी हर किसी के लिए सही नहीं है। इन तरीकों में से किसी एक को आरम्भ करने से पहले, हमें प्रार्थना करनी चाहिए, परमेश्‍वर से पूछना चाहिए कि क्या यह वही कदम है, जिसे वह चाहता है कि हम लें।

इन्टरनेट डेटिंग वर्तमान में अकेले लोगों के लिए सबसे लोकप्रिय विकल्प है। कई मसीही डेटिंग सेवाएँ और सांसारिक सेवाएँ भी उपलब्ध हैं, जो उपयोगकर्ताओं को उनकी खोजों को मसीहियों तक सीमित करने में सहायता प्रदान करती हैं। (कृपया ध्यान दें कि Got Questions Ministries किसी विशेष मसीही या सांसारिक डेटिंग सेवा साइट का समर्थन नहीं करती है)।

इन्टरनेट डेटिंग का एक बड़ा नुकसान यह है कि आप कभी भी यह सुनिश्‍चित नहीं कर सकते कि कौन ईमानदार है और कौन यहाँ पर ऐसा दिखाने का नाटक कर रहा है, जैसा वह नहीं है। धोखे का परिणाम हास्यपद हो सकता है, परन्तु यह घातक भी हो सकता है। किसी अन्य देश से आने वाले किसी भी संचार का उत्तर देने एक अच्छा विचार नहीं है, जब तक कि आप उस पुरूष या स्त्री की व्यापक पृष्ठभूमि की जाँच नहीं कर लेते हैं। इनमें से कुछ लोग उन पुरुषों और स्त्रियों को मनाने का प्रयास कर रहे होते हैं, जिनसे वे मुलाकात करते हैं। ऑनलाइन संचार के माध्यम से साझा किए गए किसी भी व्यक्तिगत् विवरण के बारे में सावधान रहें। ईमेल संचार के माध्यम से भावनात्मक रूप से अन्तरंग होने से पहले आमने-सामने व्यक्ति से मिलना भी बुद्धिमानी से भरा हुआ है। जब आप पहली बार मिलते हैं, तो सार्वजनिक स्थानों पर ही ऐसी मुलाकातों को करें - कभी भी उन्हें आपको दूर स्थान तक गाड़ी में ले जाने की अनुमति न दें, जहाँ आप उनके साथ अकेले हो सकते हैं। किसी से साथ मुलाकात करने के लिए अपने मित्र के साथ अर्थात् डबल डेटिंग अर्थात् मित्रों के साथ मुलाकात पर जाने की योजना बनाना बुद्धिमानी से भरा हुआ है, जिस से कि आपका घनिष्ठ मित्र इस पूर्ण रीति से अनजान व्यक्ति के बारे में आपको परामर्श दे सके (आइए इसका सामना करें)। आपने सहज ज्ञान की सुनें कि कहीं आप किसी खतरे में तो नहीं हैं, और वहाँ से तीव्रता से साथ हट जाएँ। चेतावनियाँ तो बहुत हैं, तथापि, कई आनन्द से भरे हुए मसीही विवाह इन्टरनेट डेटिंग के कारण ही हुए हैं।

व्यावसायिक रूप से जीवन साथियों को चुनने के लिए सहायता देने वाली सेवाएँ सामान्य रूप से डेटिंग से अधिक सुरक्षित होती हैं, परन्तु ये कम लोकप्रिय होती हैं, और चुनने के लिए सदैव इनके पास कम मात्रा में प्रार्थी पाए जाते हैं। वे साथ ही महंगी हो सकती हैं, जो सामान्य रूप से पर अधिक व्यापक निवेदन पत्रों का उपयोग करती हैं, और जिनमें किसी तरह से पृष्ठभूमि की जाँच की आवश्यकता भी सम्मिलित होती है। परन्तु, यदि इसे सुरक्षित और बुद्धिमानी से उपयोग किया जाए, तो व्यावसायिक रूप से जीवन साथियों को चुनने में सहायता देने वाली सेवाएँ सम्भावित रूप से सफल मसीही विवाह का कारण बन सकती है।

तीव्रता के साथ या स्पीड डेटिंग सेवाएँ ऐसे स्थान होते है, जहाँ अकेले पुरूष और स्त्री कम्रबद्ध रीति से केवल कुछ ही मिनटों की मुलाकात के द्वारा सम्भावित डेट का पता लगाने के लिए एक कमरे में फैले हुए होते हैं। सांयकाल के समय, वे एक कार्ड के द्वारा यह इंगित करते हैं, कि वे किसके साथ मिलने की इच्छा रखते हैं। जिन जोड़ों में एक दूसरे के प्रति पारस्परिक दिलचस्पी होती है, वे एक-दूसरे से मिलने के लिए सम्पर्क जानकारी को प्राप्त करते हैं। एक बार फिर, यदि सुरक्षित और बुद्धिमानी से इसका उपयोग किया जाए, तो यह सम्भावित रूप से सफल मसीही विवाह का कारण बन सकती है। यद्यपि, जिन सभी विकल्पों को हम चुनते हैं, उनमें यह स्मरण रखना महत्वपूर्ण है कि यह परमेश्‍वर ही है - हम नहीं - जो हम तक एक जीवन साथी को लाता है। यह चाहे कितना भी अधिक सरल क्यों न जान पड़े, हमें हमारे लिए जीवन साथी की खोज करनी चाहिए; हमें जीवन साथी के लिए स्वयं में पाई जाने वाली इच्छाओं को पीछे रखते हुए और अपने मनों में परमेश्‍वर की इच्छा को सामने रखते हुए कार्य करना चाहिए।

परमेश्‍वर की खोज करें और वह आपकी इच्छाओं को पूरा करेगा (या परिवर्तित कर देगा) (भजन संहिता 103:5; रोमियों 12:2) परमेश्‍वर के सिद्ध तरीके में और उसके ही सिद्ध समय में वह ऐसा करेगा (रोमियों 5:6; रोमियों 8:26-27)। क्या हम इसके विपरीत किसी अन्य तरीके को चाहते हैं? इसहाक और रिबका की कहानी पर ध्यान दें और देखें कि परमेश्‍वर उन्हें कैसे एक दूसरे के पास लाया (उत्पत्ति 24)। यह परमेश्‍वर के द्वारा अपनी प्रभुता से सम्पन्न योजना में किया गया था और परमेश्‍वर के द्वारा नियन्त्रित किया गया था। परमेश्‍वर हमारे हर क्षण को अपने हाथों में थामे हुए है (भजन संहिता 31:15), और वह हमें उसकी कोमल उंगलियों की दरारों में से फिसलने नहीं देगा। वह हमारे जीवन और हमारे मनों को अपने हाथों के द्वारा झूलाता है, और वह उसकी सन्तान को नहीं भूलेगा। यदि परमेश्‍वर ने आपके लिए विवाह की मंशा की है, तो वह इसे अवश्य पूरा करेगा और इसे पूर्णता में लाने के लिए अपनी भूमिका में मार्गदर्शन देने के लिए विश्‍वासयोग्य रहेगा। इस बीच, अब परमेश्‍वर के पास जो कुछ आपके लिए है, उसकी खोज करें। परमेश्‍वर के पास हम में से प्रत्येक के लिए एक उद्देश्य है, अकेला रहना या विवाहित होना, और यह आपके जीवन में जैसा भी अवस्था हो, या आप जिस भी अवस्था में जीवन व्यतीत कर रहे हैं, उस पर ध्यान केन्द्रित करते हुए उसके उद्देश्य को खो देना जीवन यापन करने के लिए शर्म की बात है।

English



हिन्दी के मुख्य पृष्ठ पर वापस जाइए

क्या एक मसीही जीवन साथी को खोजने के लिए एक डेटिंग सेवा का उपयोग करना चाहिए?
इस पृष्ठ को साझा करें: Facebook icon Twitter icon YouTube icon Pinterest icon Email icon
© Copyright Got Questions Ministries