settings icon
share icon
सवाल

किताब-ए-मुकद्दस या’नी के बाइबल डायनासोर के बारे में क्या कहती है?

जवाब


मसीही जमा'अत में डायनासोर का मुद्दा एक लम्बे समय से चले आ रहे तफसीली बहस का हिस्सा रहा है जो कि ज़मीन पर सदियों से चला आ रहा है, पैदाइश की मुमकिन तशरीह, और हमारे चारों ओर पाए जाने वाले संसारिक सबूतों प्रमाणों की तशरीह कैसे की जाए। जो लोग ज़मीन को बहुत पुरानी होना मानते हैं वे इस बात पर राजी होने का झुकाव रखते हैं कि किताब-ए-मुकद्दस या’नी के बाइबल में डायनासोर का जिक़र नहीं है, क्यूंकि उनकी मिसाल के मुताबिक डायनासोर उससे भी लाखों वर्ष पहले खत्म हो चुके थे, जब पहले इन्सान ने इस ज़मीन पर कदम रखा था। जिन लोगों ने किताब-ए-मुकद्दस या’नी के बाइबल को लिखा उन्होंने भी डायनासोर को ज़िन्दा नहीं देखा होगा।

जो लोग ज़मीन को अधिक पुराना नहीं मानते हैं उनमें राजी होने का यह झुकाव है कि किताब-ए-मुकद्दस या’नी के बाइबल डायनासोर का ब्यान करती है, हाँलाकि यह अमली तौर पर "डायनासोर" लफ़्ज़ का इस्तेमाल नहीं करती है। उसकी जगह यह इब्रानी ज़बान के लफ़्ज़ तानीयेन का इस्तेमाल करती है, जिसे हमारी अंग्रेजी की किताब-ए-मुकद्दस या’नी के बाइबल में कई फर्क तरीकों से तरजुमा किया गया है। कभी यह "समुद्री सूर्मा" की शक़्ल में है, कभी यह "अजगर" की शक़्ल में है। ज्यादात्तर यह "ड्रैगन" या दानव की शक़्ल में तरजुमा किया गया है। ऐसा जन पड़ता है कि तानीयेन एक बड़े रेंगने वाले जानदारों की तरह ही रहा होगा। पुराने अहदनामे में इस तरह के जानदारों का ब्यान लगभग तीस बार किया गया है और यह जंमीन और पानी दोनों में पाये जाते हैं।

इन बड़े रेंगने-वाले जानदारों के खुलासे के साथ-साथ किताब-ए-मुकद्दस या’नी के बाइबल कुछ अन्य जानवरों का ब्यान इस प्रकार से करती है कि कुछ आलिम यह मानते हैं कि उसके मुसान्निक डायनासोर का ही ब्यान कर रहे होंगे। जलगज़ के बारे में कहा जाता है कि वह ख़ुदा के बनाए हुए सारे जीव-जानदारों में सबसे बड़ा था, एक दानव के आकार का जानवर जिसकी पूँछ देवदार के दरख़्त की मानिन्द थी (अय्यूब 40:15)। कुछ आलिमों ने जलगज़ को या तो हाथी या दरियाई घोड़े की शक़्ल में पहचानने की कोशिश की है। दूसरे लोगों ने इस बात की तरफ़ इशारा किया है कि हाथियों के और दरियाई घोड़ों की पतली पूँछें होती हैं, जिनका मुकाबला किसी भी सूरत में देवदार के दरख़्त से नहीं किया जा सकता। दूसरी तरफ, डायनासोर की नस्लों जैसे ब्राशीओसौरस और डिप्लोडोकस की बड़ी बड़ी पूँछें थीं जिनका मुकाबला देवदार के दरख़्तों से आसानी से किया जा सकता है।

लगभग सभी पुरानी तहज़ीबों में किसी न किसी प्रकार के फन को दिखाते हुए बड़े रेंगने वाले जानदार रहे हैं। चट्टानों पर तराशी हुई, मनुष्य द्वारा बनाई हुई, यहाँ तक कि छोटी-छोटी मिट्टी की फनकारी जो उत्तरी अमरीका में पाई गई हैं वे डायनासोर के जदीद मिसाल से मेल खाती हैं। दक्षिण अमरीका में चट्टानों की नक्काशी इन्सानों की डिप्लोडोकस-जैसे जानवरों, और हैरानी भरे तरीके से, ट्राईसेराटॉप्स-जैसे और पट्रोरोडेक्टल-जैसे और टाईरानोसौरस रेक्स-जैसे जानवरों की सवारी की मिसाल का ब्यान करती हैं। रोमी फर्श की पच्चीकारी, मायान के मिट्टी के बर्तन और बाबुल के शहर की दीवारें, सब के सब, मनुष्य की तहज़ीबों-से-हट कर, जुगरा फियाई तरीके से छुटे हुए इन जानवरो की तरफ खिचाव का सबूत देती है। मन को भाने वाले ब्यान जैसे कि मार्को पोलो का 11 मिलिओन, ख़जाना जमा करने वाले पशुओं की दिल खीच लेने वाली कहानियों के साथ घुल मिल जाती हैं। डायनासोर और इन्सान के एक साथ-वुजूद के लिए काफी मिक़दार में इन्सानी-तालुल्क और तारीख़ी सबूतों के साथ-साथ, और दुनियावी सबूत भी हैं, जैसे कि इन्सान और डायनासोर के पुराने पड़ चुके जीवाश्मीय पैरों के निशान उत्तरी अमरीका और पश्चिमी-मध्य एशिया में इकट्ठे पाये गए हैं।

पस, क्या किताब-ए-मुकद्दस या’नी के बाइबल में डायनासोर का ब्यान है? इस मुद्दे का निपटारा होना पहुँच से बहुत दूर की बात है। यह इस बात पर टिका हुआ है कि अपने चारों तरफ मिलने वाले सबूतों के मायने कैसे निकालते हैं और आप अपने चारों ओर की दुनिया को किस शक़्ल में देखते हैं। अगरचे किताब-ए-मुकद्दस या’नी के बाइबल की लफ़्ज़-ब-लफ़्ज़ तशरीह की जाए, तो ज़मीन बहुत ज्यादा पुरानी नहीं है, यही तशरीह निकल कर आएगी, और यह सोचना कि डायनासोर और इन्सानों का एक साथ-रहना कुबूल हो सकता है। अगर डायनासोर और इन्सान एक साथ-वुजूद में थे, तो फिर डायनासोर के साथ क्या हुआॽ जबकि किताब-ए-मुकद्दस या’नी के बाइबल इस मुद्दे के ऊपर चर्चा नहीं करती है, डायनासोर नाटकीय तौर पर माहौल में आई तब्दीली के मेल जोल की वज़ह से आई बाढ़ के वजह से कुछ वक़्त के बाद मर गए, और सच्चाई यह है कि वे खत्म होने की कगार तक इन्सान की दरिंदगी के शिकार हो गए।

English



हिन्दुस्तानी के खास सफ़े पर वापस जाइए

किताब-ए-मुकद्दस या’नी के बाइबल डायनासोर के बारे में क्या कहती है? क्या किताब-ए-मुकद्दस या’नी के बाइबल में डायनासोर का ब्यान है?
© Copyright Got Questions Ministries